इंदौर मार्ग बेडियो के पास गिट्टी के डंपर में आग लगी फिर देखिए क्या हुआ

खरगोन- इंदौर मार्ग पर बेड़िया के पास एक डम्फर गिट्टी खाली करते समय विधुत्त तार से टकराया , डम्फर में लगी आग। मोके पर खड़े मेनगांव टीआई सुरेश महाले को  नगर पालिका के फायर फाइटर ने मारी टक्कर , टीआई घायल  जिला अस्पताल में भेजा। इस आगजनी की घटना के दौरान भारी संख्या में वहां पर भीड़ उपस्थित होने के कारण आवाज आई में भी काफी दिक्कत हो रही थी सभी टीआई वहां पर दल बल के साथ उपस्थित हुए लेकिन इस घटना को संभालने के टीआई कि खुद घटना के शिकार हो गए और नगरपालिका के फाइटर पायलट में ऐसी टक्कर मारी की क्या हिसाब चारों खाने चित हो गए तत्काल उन्हें वहां पर उपस्थित भीड़ में उठाकर जिला अस्पताल के लिए दौड़ लगाई काफी घंटों तक ट्रक की चपेट में आग बुझाने के संसाधनों की कमी के चलते जलता रहा और लोग वहां पर तमाशा देखते रहे जिसके कारण आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना राहगीरों को करना पड़ा।


Popular posts
मयंक प्रताप सिंह के सबसे कम उम्र में जज बनने से अब बाकी लॉ के छात्रों में भी उम्मीद जागेगी.
चित्र
संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पत्नी ऋचा शर्मा (Richa Sharma) की ब्रेन ट्यूमर के कारण 10 दिसंबर, 1996 को मृत्यु हो गई थी, इस वक्त उनकी उम्र महज 32 वर्ष थी. दुनिया को अलविदा कहे ऋचा शर्मा को लगभग 23 साल पूरे हो गए हैं
चित्र
आज आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे, 10 बड़ी बातें दिल्ली।
चित्र
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'थप्पड़ (Thappad)' के ट्रेलर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कुछ इस तरह रिएक्ट किया है.
चित्र